Breaking News

CG Crime: रोटरी क्लब के अध्यक्ष को स्कूल संचालिका ने जड़ा तमाचा, शिकायत के बाद FIR दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। CG Crime: राजधानी के आमानाका इलाके में एक स्कूल की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. विवाद के दौरान स्कूल संचालिका ने किसी बात को लेकर रोटरी क्लब रायपुर कास्मो पालिटन के अध्यक्ष को तमाचा जड़ दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौच और झगड़ा हुआ. अब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आमानाका थाने में अपराध दर्ज कराया है.

पुलिस के मुताबिक, रायपुर में गोविंद नगर इलाके के रहने वाले रविंदर सिंह रोटरी क्लब रायपुर कास्मो पालिटन के अध्यक्ष हैं. महोबा बाजार के श्रीराम चौक पर रोटरी क्लब ट्रस्ट की जमीन पर कृष्णा किड्स एकेडमी स्कूल संचालित हो रहा है. यह जमीन 2018 में रोटरी क्लब की ओर स्कूल संचालित करने के लिए प्रगति वाजपेयी और उनके पति मोहित वाजपेयी को दी गई थी. यह केवल 5 साल के लिए दिया गया था. किराएदारी की अवधि खत्म हो चुकी थी. रविंदर सिंह ने जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा है उसमे महिला मारपीट करती दिख रही हैं.

CG Crime: शनिवार को रविंदर सिंह अपने साथी दीपक खैर व मृणाल अग्रवाल के साथ दोपहर करीब 1 बजे स्कूल पहुंचे. उस समय स्कूल में छात्र-छात्राएं भी थे. रविंदर ने प्रगति और उनके पति से स्कूल खाली करने के लिए कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. इस दौरान प्रगति ने रविंदर को तमाचा जड़ दिया और दोनों के बीच धक्का मुक्की भी होने लगी. हालाकि सीसीटीवी फुटज में साफ दिख रहा है कि रविन्द्र सिरे हाथ जोड़ कर बात करे रहे है और महिला पूरी तरह से हावी होकर मार पीट कर रही है.

एफआईआर के मुताबिक विवाद के दौरान प्रगति ने आग लगाकर या फांसी लगाकर खुदकुशी करने के बाद रविंदर सिंह को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. वहीं रविंदर और उनके साथियों पर भी आरोप है कि, उन्होंने प्रगति के साथ अश्लील गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. बता दें कि, विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने रविंदर की शिकायत पर प्रगति और उनके पति मोहित के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. दूसरी ओर प्रगति की शिकायत पर रविंदर व उनके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *