Breaking News

CG Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर CM साय का बड़ा ऐलान, किसानों को जीवन ज्योति योजना के तहत दी जाएगी निशुल्क बिजली

जगदलपुर। CG Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को लेकर देशभर में उत्साह की खास लहर है। इस 26 जनवरी को पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। भारत का हर नागरिक देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। इस अवसर पर 26 जनवरी के दिन प्रदेश स्तर पर मुख्य समारोह राजधानी के पुलिस परेड मैदान में की गई। यहां छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में तिरंगा फहराया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

CG Republic Day 2024: बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में तिरंगा फहराया। इसके ठीक बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। मंच से सीएम साय छत्तीसगढ़वासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही सीएम साय ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। सीएम साय ने इस गणतंत्र दिवस पर स्टूडेंट्स के लिए पिटारा खोला है। नगरनार और किलेपाल में कालेज खुलेगा।

प्रधानमंत्री आवास के लिए पहले ही कैबिनेट में 18 लाख मकान स्वीकृत किए गए।
निर्मल जल अभियान के तहत प्रत्येक घर में पहुंचेगा पानी।
जल्द ही यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
किसानों को जीवन ज्योति योजना के तहत निशुल्क बिजली देंगे।
कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 1123 करोड रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत गई।
महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रतिवर्ष 12 हजार देंगे।
योजना पर पहल शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *