दंतेवाड़ा। CHHATTISGARH: दंतेवाड़ा जिसे छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। जहां आए दिन नक्सली घटना की खबरें सामने आती रहती है। वहीं एक बार फिर आज गमपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां नक्सलियों की DRG और CRFP के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई वहीं इस पूरे वारदात की जानकारी SP गौरव राय ने दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि, सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले हैं। मामले में फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है।