Breaking News

Ayodhya Prasad: ठगों से हो जाइए सावधान, पोस्ट ऑफिस के जरिए ही मंगवाएं अयोध्या से प्रसाद

Ayodhya Prasad: घर-घर तक श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या जी का प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग और श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच समझौता हुआ है. इसके तहत अब लोग अपने नजदीकी डाकघर से 251 या 551 रुपये का ई-मनीआर्डर उप पोस्टमास्टर अयोध्याधाम-224123 के नाम भेजेंगे. इसके बाद डाक विभाग द्वारा उन्‍हें स्पीड पोस्ट के जरिए श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद भेज दिया जाएगा. इस सुविधा के चलते देश के कोने-कोने में बैठे बजरंगबली के भक्‍तों को अयोध्‍या धाम के हनुमान गढ़ी का प्रसाद प्राप्‍त हो सकेगा.

एसएमएस से मिलेगी सूचना
ई-मनीऑर्डर करने के बाद श्रद्धालुओं को दिए गए मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा. इसके लिए श्रद्धालुओं को ई-मनीआर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

प्रसाद के साथ आएंगी ये चीजें
डाक विभाग के अनुसार 251 रुपये के ‘संकटमोचक प्रसाद’ में लड्डू, हनुमानजी की तस्वीर, महावीरी चंदन, अयोध्या दर्शन की किताब मिलेगी. वहीं 551 रुपये के ‘महावीर प्रसाद’ में लड्डू, हनुमानजी की तस्वीर, महावीरी चंदन, अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र भक्‍तों को भेजा जाएगा.

फ्रॉड से बचे
आपको जानकारी होगा इंटरनेट पर एक वेबसाइट काफी वायरल हो रही थी, जो अयोध्या के श्रीराम मंदिर का प्रसाद फ्री (राम मंदिर प्रसाद फ्री) में आपके घर तक प्रसाद का दावा कर रही है. जहां एक तरफ यह प्रसाद घर तक का दावा कर रही है, वहीं कुछ लोग इसे फ्रॉड बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *