Breaking News

सरकार ने बदल दी ईओडब्ल्यू और एसीबी की पूरी टीम, प्रखर, चंद्रा सहित 32 अफसर मूल विभाग में वापस, ईओडब्ल्यू और एसीबी में नए अफसरों की नियुक्ति

रायपुर। सरकार बदलते ही अब ईओडब्ल्यू और एसीबी में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुरानी सरकार के समय एसीबी और ईओडब्ल्यू में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 32 अफसरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए मूल विभाग में वापस भेजा गया है। उनके स्थान पर 25 एएसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के नए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त पर एसीबी और ईओडब्ल्यू में पदस्थ किया गया है। वर्तमान डीआईजी प्रखर पांडे, एएसपी पंकज चंद्रा, कीर्तन राठौर, ओम चंदेल, अमृता सोरी सहित कई डीएसपी व निरीक्षक हटाए गए। यहां पर एसपी स्तर के गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा को पदस्थ किया गया है।

ईओडब्ल्यू और एसीबी में पूर्व सरकार के समय पदस्थ अफसरों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए नए अफसरों को यहां भेजा गया है। ईओडब्ल्यू और एसीबी में प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए अफसरों में एसपी स्तर के अधिकारी गोवर्धन राम, टीआर कोशिमा को पदस्थ किया गया है। एएसपी चंद्रेश ठाकुर, पुप्लेश पात्रे, डीएसपी लोकेश कुमार देवांगन, प्रशांत खाण्डे, राहुल शर्मा, राजेश चौधरी, यदूमणि सिदार, सुरेश कुमार ध्रुव शामिल हैं। वहीं निरीक्षक स्तर के अधिकारियों में ब्रजेश कुशवाहा, संतराम सोनी, विजय कुमार यादव, उपेंद्र कुमार टंडन, मुकेश यादव, प्रशांत गढ़पाले, भरत लाल बरेठ, अनिल कुमार ठाकुर, तोप सिंह नवरंग, हेमलता नेताम, मुकेया सोम, संदीप कुमार टंडन, पौरुष कुमार पुर्रे और सौरभ कुमार द्विवेदी को ईओडब्ल्यू तथा एसीबी में पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *