ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में CGST का छापा पड़ा है,यह छापा शहर के इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर भोंपाल मुख्यालय से आई CGST टीम ने मारा है। शहर के बड़े उद्योगपति रोहित बाँधवा के रिसोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार डेढ़ से दो करोड़ की टैक्स चोरी के दस्तावेज भी टीम को जांच के दौरान मिले है। टैक्स चोरी के लिए रिसोर्ट के कमरों के किराए और रेस्तरां के बिल में कम जीएसटी राशि जमा कराई गई। झांसी बायपास रोड नेंनागिरी गांव में बना यह रिसोर्ट कई एकड़ में फैला है।
वहीं इस रिसोर्ट से MP के कद्दावर पूर्व मंत्री का कनेक्शन भी बताया गया है, यही वजह है कि कांग्रेस विधायक फूल सिंह ने चुटकी ली और तंज कसते हुए कहा है कि इम्पीरियल रिसोर्ट पर यदि कार्रवाई हुई है तो मुझे विश्वास नही होता है। मैं जब तक जाकर नही देखता तब तक विश्वास नही। यदि सच मे अंचल के पूर्व मंत्री के रिसोर्ट पर यदि छापा पड़ा है तो यह भी उन्हीं की योजना होगी। क्योंकि ये योजना BJP की हो नही सकती ,ये योजना उन्ही की हो सकती है। क्यूंकि वे बहुत होशियार है।
गौरतलब है की इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट से अंचल के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री का नाम जोडा जा रहा है, यही वजह है कि एक ओर CGST की टीम जांच में जुटी है, वही दूसरी ओर इस पर सियासत भी शुरू हो गयी है।