Breaking News

लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा ने चंदौली से सत्येंद्र मौर्य को बनाया प्रत्याशी, यहां हैं मौर्य वोटरों की संख्या ढाई लाख

Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट पर बसपा ने सत्येंद्र मौर्य को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि सत्येंद्र वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र के गोसाईपुर गांव के रहने वाले हैं. चंदौली लोकसभा सीट पर मौर्य वोटरों की संख्या ढाई लाख है. यादवों के बाद इनकी संख्या ज्यादा है. ऐसे में लड़ाई त्रिकोणीय हो सकती है. चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित की.

उन्होंने शिवपुर विधानसभा के चिरईगांव निवासी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया. तो भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सत्येंद्र वर्ष 1995 से पार्टी से जुड़े हैं. वह वर्ष 2007 में बसपा के कुशवाहा भाईचारा समाज के वाराणसी जिलाध्यक्ष बने और वर्ष 2009 तक इस पद के दायित्वों का निर्वहन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *