BJP Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रविवार (24 मार्च) को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भी टिकट दिया गया है. वह मंडी से चुनाव लड़ेंगी. सीता सोरेन को दुमका से टिकट दिया गया है. सीता सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी हैं और पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस से बीजेपी में आए नवीन जिंदल को भी कुरूक्षेत्र से टिकट दिया है. रवि शंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी ने राजमुंदरी से डी पुंडेश्वरी, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव को टिकट दिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का बक्सर से टिकट काटा गया है. बक्सर से मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया है.
सासाराम से छेदी पासवान को भी टिकट नहीं दिया गया है, उनकी जगह शिवेश राम उम्मीदवार होंगे. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काटा गया है.
नवादा से विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. यह सीट लोजपा के खाते में थी. इसके अलावा बाकी सभी पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है. बता दें कि बीजेपी बिहार में 17 लोकसभा सीटों चुनाव लड़ेगी और इन सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है.
बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में आंध्र प्रदेश की 6, बिहार की 17, गोवा की 1, गुजरात की 6, हरियाणा की 4, हिमाचल प्रदेश की 2, झारखंड की 3, कर्नाटक की 4, केरल की 4, महाराष्ट्र की 3, मिजोरम की 1, ओडिशा की 18, राजस्थान की 7, सिक्किम की 1, तेलंगाना की 2, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 19 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी ने वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से स्थानीय विधायक अतुल गर्ग को टिकट दिया है. पीलीभीत से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर राज्य सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि उनकी मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से टिकट दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. पुरी से संबित पात्रा को टिकट मिला है. बिहार से ताल्लुक रखने वाले अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय उजियारपुर से, आर के सिंह आरा से, रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगे.
सुशील कुमार सिंह को औरंगाबाद से टिकट दिया गया है. राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर को नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चम्पारण से जबकि संजय जायसवाल एक बार फिर पश्चिमी चम्पारण से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड सीट से बीजेपी ने केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है.