Breaking News

आम आदमी पार्टी के एक और नेता के घर ईडी की छापेमारी

नई दिल्ली. दिल्ली में ईडी ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपक सिंघला के घर रेड डाली है. दीपक सिंघला विश्वास नगर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सिंघला दूसरे आप नेता हैं जिनके घर पर छापेमारी हुई है. मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर भी 23 मार्च को छापेमारी की गई थी.

दिल्ली में सिंघला स्वीट के नाम से मशहूर मिठाई की दुकानें हैं. दीपक सिंघला दिल्ली के MCD के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी हैं. माहराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं. सिंघला पर ईडी ने छापेमारी किस मामले में की यह अभी स्पष्ट नहीं है. वजह गोवा से लिंक होने की माना जा रहा है. छापेमारी कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले की वजह से हो सकती है.

ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में दावा किया था कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा भिजवाए गए थे. दरअसल, ईडी ने दावा किया है कि शराब घोटाले में मिले पैसों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के प्रचार में किया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा है. केजरीवाल से ईडी पूछताछ कर रही है. केजरीवाल के अलावा इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *