Breaking News

दिल्ली शराब घोटालाः ED ने मांगी 7 दिन की रिमांड, CM अरविंद ने किया विरोध, कोर्ट का फैसला सुरक्षित

नई दिल्लीः दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने रिमांड खत्म होने पर गुरुवार को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है, जहां उनकी अगली रिमांड को लेकर सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने 7 दिन की रिमांड मांगी है, जबकि अरविंद केजरीवाल ने इसका विरोध किया. ईडी की तरफ से कोर्ट में एसवी राजू ने दलील रखी. जबकि अरविंद केजरीवाल की तरफ से रमेश गुप्ता ने दलील पेश की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं.

इस दौरान एसवी राजू ने आरोप लगाते हुए कहा है, ‘सीएम अरविंद केजरीवाल डिवाइस तक के पासवर्ड नहीं बता रहे हैं. गोलमोल जवाब दे रहे हैं.’ ईडी ने कोर्टरूम में सुनवाई के दौरान कहा कि जब केजरीवाल से डिवाइस के पासवर्ड पूछे गए तो उन्होंने बताने से मना कर दिया और कहा कि वकीलों से पूछकर बताऊंगा. वहीं उनकी रिमांड की मांग करते हुए ईडी की तरफ से पेश वकील एसवी राजू ने कहा कि अभी केजरीवाल का कुछ और लोगों से आमना-सामना करना है.

बता दें कि रिमांड पर सुनवाई होने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई थी, जिसे हाईकोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि न्यायपालिका इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है. दरअसल, सुरजीत सिंह यादव नाम के शख्स ने एक जनहित याचिका दायर कर अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने से कानून और न्याय की प्रक्रिया बाधा आएगी, साथ ही दिल्ली में संवैधानिक तंत्र भी टूटने का संकट है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *