Breaking News

48 साल के एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन, विलेन बन पाई थी पॉपुलैरिटी, साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

मुंबई. तमिल एक्टर डेनियल बालाजी का 29 मार्च यानी शुक्रवार रात निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषिति कर दिया. बालाजी का अंतिम संस्कार आज यान शनिवार को होगा. वह 48 साल के थे. डेनियल ने तमिल ‘कधाल कोंडाइन’, ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’, ‘मारुमुगम’, ‘वाइ राजा वाइ’, ‘भैरवा’, ‘मायावान’, ‘बिगिल’, ‘वडा चेन्नई’ और ‘अरियावन’ समेत मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया. उन्होंने कई टीवी शोज भी किए थे.

डेनियल बालाजी तमिल फिल्म इंडस्ट्री में नेगेटिव रोल निभाने के लिए जाने जाते थे. उन्हें ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’ और ‘पोलाधवन’ में नेगेटिव रोल निभाने के लिए सराहना मिली थी. उनकी आवाज भी बहुत अच्छी थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट श्री पिल्लई ने डेनियल बालाजी के निधन की पुष्टि की और एक्स पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया.

फिल्म श्रीधर पिल्लई ने लिखा, “डैनियल बालाजी (48) एक अच्छे अभिनेता थे. उनका देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘वेट्टैयाडु विलायाडु’, ‘पोलाधवन’ में विलेन के रूप में उनकी आवाज और परफॉर्मेंस कोकौन भूल सकता है? डेनियल की आत्म को शांति मिले.” डेनियल के से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

डेनियल ने कमल हासल, धनुष, थलापति विजय समेत साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. कम उम्र में उनके निधन ने सबको चौंका दिया है. डेनियल ने तमिल इंडस्ट्री में अपने अभिनय की शुरुआत 2002 की फिल्म ‘मधाथिल से की. हालांकि, उन्हें गौतम मेनन और सूर्या-ज्योतिका की ‘काखा काखा’ से पॉपुलर हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *