नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को अरब सागर में अगवा किए गए ईरानी जहाज अल-कंबर 786 और उसके 23 सदस्यीय पाकिस्तानी चालक दल को सुरक्षित बचा लिया. नौसेना ने 12 घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन के बाद समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया.
भारतीय नौसेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि भारतीय नौसेना की विशेषज्ञ टीमें मछली पकड़ने वाले पोत की गहन जांच कर रही हैं, जिससे मछली पकड़ने के काम को फिर से शुरू करने के लिए उसे सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया जा सके.
नौसेना ने बताया कि आईएनएस सुमेधा ने शुक्रवार तड़के एफवी ‘अल कंबर’ को रोका और बाद में आईएनएस त्रिशूल भी इस अभियान में शामिल हो गया. घटना के समय मछली पकड़ने वाला पोत सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील (एनएम) दक्षिण पश्चिम में था, जिस पर सशस्त्र समुद्री लुटेरे सवार थे.