नई दिल्ली: 7 अक्टूबर, 2023 को अभूतपूर्व रूप से इज़राइल पर हमास के हमले में जीवित बची एक इज़रायली महिला ने अपने राष्ट्र के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की प्रशंसा की है. इसके साथ ही महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. और भारत को इजरायल का सच्चा दोस्त बताया है.
मोरन नाम की महिला ने 7 अप्रैल को सीमा पार नरसंहार के छह महीने पूरे होने पर यह टिप्पणी की. बता दें कि 7 अक्टूबर, 2023 को हुए नरसंहार में हमास ने दक्षिणी इज़राइल में 1,200 लोगों को मार डाला, जिससे गाजा में हमास के साथ देश का चल रहा युद्ध शुरू हो गया. इज़रायली सेना के अनुसार, युद्ध में अब तक 600 सैनिक मारे जा चुके हैं.
युद्ध में 33,207 फिलिस्तीनी मारे गए हैं
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा कि गाजा में, छह महीने के युद्ध में कम से कम 33,207 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के कब्जे वाले एन्क्लेव के 23 लाख लोगों में से अधिकांश बेघर हैं और कई लोग अकाल के खतरे में हैं. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए मोरन ने संकट के मद्देनजर भारत के निरंतर समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया.
रिपोर्ट के अुसार उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद… हम जानते हैं कि भारत इजराइल का सच्चा दोस्त है.’ भारत सरकार को धन्यवाद देने के अलावा, मोरन ने भारत के लोगों को ‘हमारे अच्छे दोस्त’ भी कहा. उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ भारत सरकार नहीं है. भारतीय लोगों को धन्यवाद जो हमेशा हमारे अच्छे दोस्त रहे हैं और बने रहेंगे.’