इंदौर। मध्य प्रदेश में ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात बढ़ती जा रही है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से सामने आई है। जहां फर्जी मैसेज के माध्यम से एक कारोबारी को लाखों का चूना लगा है। फरियादी के शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दसअसल, यह मामला शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कारोबारी सुरेंद्र त्यागी के पास एक कॉल आया था। आरोपी ने परिचित के रूप में बात करते हुए कहा मैं आपको पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहा हूं। आप इसे मेरे एक दोस्त को ट्रांसफर कर दीजिए। इसके बाद कारोबारी को फर्जी तरीके से मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें 96 हजार रुपए दर्शाया गया था।
इसके बाद उसने 45000 और 51000 रुपये बताए हुए नंबर पर ट्रांसफर किया। जब कारोबारी ने अकाउंट चेक किया तो कोई पैसे आया ही नहीं था और मैसेज भी फर्जी था। जिसके बाद उसके हाेश उड़ गए और तुरंत थाने में मामले की शिकायत कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है।