Breaking News

Lok Sabha Elections-2024: देवभूमि पर पीएम मोदी ने भरी हुंकार, मंच से विरोधियों का बजाया ‘डमरू’

देहरादून। Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पीएम मोदी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि (उत्तराखंड) के ऋषिकेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर से डमरू बजाकर सभा में आई भीड़ का स्वागत किया। सभा में प्रधानमंत्री के निशाने पर पूरी तरह कांग्रेस रही।

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में हर तरफ भाजपा-एनडीए के पक्ष में भारी जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। उत्साह से भरे इस माहौल में आज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश और वीरधरा राजस्थान के करौली में जनता-जनार्दन से आशीष प्राप्त करने का सुअवसर मिलेगा। उत्तराखंड के ऋषिकेश में देवभूमि के सेवक को आशीर्वाद देने आए परिवारजनों के जोश और जुनून से साफ है कि भाजपा सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है।

पीएम ने कहा- लोग मेरे खिलाफ कुछ भी बोलते जा रहे हैं। जब मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ तो विपक्षी लोग कहते हैं भ्रष्टचार कराओ। कांग्रेस परिवार के साथ चलती है, मेरा परिवार देश है, आप सब हैं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया था। घर जाकर निमंत्रण दिया थ, लेकिन नहीं आए। कई अड़चनें आईं। लेकिन राम मंदिर बना। उत्तराखंड के लिए अच्छा करना हमारा दायित्व है। उत्तराखंड की धरती ब्रह्मकमल की है, यह कमल खिलना चाहिए। मेरा पल-पल आपके नाम है। मेरी गारंटी है 24/7 आपके लिए काम करूं। 3 सीटों के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *