Breaking News

के. कविता को एक बार फिर लगा झटका, न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई

दिल्ली. अदालत ने कथित दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को झटका दिया है. कोर्ट ने उन्हें सोमवार को 23 अप्रैल तक CBI की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 3 दिन की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद सीबीआई ने कविता को अदालत में पेश किया और न्यायिक हिरासत की मांग की थी. CBI ने अदालत में कहा कि कविता उनके सवालों के जवाब नहीं दे रही हैं. कविता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील नितेश राणा ने कहा कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का कोई आधार नहीं है.

वहीं एजेंसी का कहना है कि कविता ने ‘जांच में सहयोग नहीं किया और जानबूझकर रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों के उलट गोल-मोल जवाब दिए.’ शुक्रवार को 5 दिनों के लिए कविता की हिरासत की मांग करते हुए, CBI ने अपने रिमांड कागजात में बताया था कि कविता ने अब सरकारी गवाह बन चुके सरथ चंद्र रेड्डी को तेलंगाना में कृषि भूमि के लिए 14 करोड़ रुपये के लिए मजबूर किया. इसके अलावा दिल्ली में 5 शराब रिटेल जोन के लिए 25 करोड़ रुपये देने के लिए कहा था.

इससे पहले CBI अधिकारियों ने विशेष अदालत से अनुमति लेने के बाद कविता से जेल के अंदर पूछताछ की थी. बीआरएस नेता से मामले में सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से मिले व्हाट्सऐप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी. आरोप है कि आबकारी नीति में कथित बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को रिश्वत के रूप में 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. ED ने कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था और वह न्यायिक हिरासत में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *