Breaking News

UP में पूर्व मंत्री के पोते ने युवती और उसके पिता को कुचलने का किया प्रयास, धमकी देकर भागा

Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व मंत्री उदयभान के पोते ने एक युवती को कार से कुचलने का प्रयास किया। युवती को बचाने आए उसके पिता पर भी आरोपी ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मौके पर जब लोगों की भीड़ जुटी, तो आरोपी उनको धमकी देते हुए फरार हो गया। वारदात के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए रास्ता खुलवाया। मामले की शिकायत पीड़िता की ओर से शाहगंज थाने में दर्ज करवाई गई है। वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें आरोपी की करतूत स्पष्ट तौर पर दिख रही है। पीड़िता ने कहा कि उसने इस साल 26 फरवरी को भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। लेकिन कोई भी कार्रवाई पुलिस ने नहीं की।

आठ माह से परेशान कर रहा है आरोपी
घायल पिता और उसकी बेटी ने बताया कि आरोपी का नाम दिव्यांश है और वह पूर्व मंत्री उदयभान का नाती है। शाहगंज में ही आरोपी ने पिता और पुत्री पर सोमवार रात को कार चढ़ाने का प्रयास किया। 8 महीने से उनको परेशान कर रहा है। उन लोगों की ओर से शाहगंज थाने में पहले भी शिकायत दी गई थी, लेकिन पूर्व मंत्री के दबाव के कारण पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

धमकी देकर मौके से भागा आरोपी
पीड़िता के पिता ने बताया कि सोमवार रात को वे लखनऊ से वापस रेलवे स्टेशन लौटे थे। जहां से बेटी के साथ कार से घर आए। जैसे ही कार को घर के गेट पर रोका और उनकी बेटी नीचे उतरी। उसी दौरान दिव्यांश ने उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। वे तुरंत बीच में आए, तो आरोपी ने उनको भी कुचलने की कोशिश की।

आरोपी उनको धमकी देकर मौके से भाग गया। मामला जानते ही लोग भड़क गए। लोगों ने पीड़ितों के साथ साकेत कॉलोनी रोड पर ट्रैफिक जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस की ओर से कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *