रायपुर : डीआरजी और बीएसएफ के जवानों को कांकेर में अबतक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। सुरक्षाबलों ने कांकेर के छोटे बैठिया के जंगल के माड़ क्षेत्र में बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 29 माओवादियों को ढेर कर दिया हैं। इस मुठभेड़ में बड़ा माओ नेता शंकर राव और 10 लाख की इनामी ललिता भी मरी गई हैं। जबकि कई दूसरे इनामी नक्सली भी पुलिस की गोलियों का शिकार हुए हैं। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं जिन्हे रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।
भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ पर उठाए सवाल
वहीं इस मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा समेत कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आए हैं और उन्होंने जवानों को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी हैं। लेकिन इन सब के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। भूपेश बघेल के इस बयान के बाद सियासी पारा गरमा चुका है। वहीं भूपेश बघेल अपने इस बयान के बाद सरकार के निशाने पर आ गए हैं।
भाजपा शासन में हुई कई फर्जी मुठभेड़
दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में हुई नक्सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि,’ हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्ष में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। इसके बाद भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,’ बीजेपी के शासन में कई फर्जी मुठभेड़ हुई है, जो हमारे शासन में नही हुई है। कई फर्जी गिरफ्तारियां भी हुई है। उन्होंने कहा कि,’ छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को धमकाया और उन्हें गिरफ्तार किया है। पिछले 4 महीने से वे कवर्धा में भी यही कर रहें है।