Breaking News

SAIL JOB ALERT: सेल बोकारो में मैनेजर – डिप्टी मैनेजर सहित 55 पदों पर हो रही भर्ती, 8 मई तक कर सकेंगे आवेदन

SAIL JOB RECRUITMENT 2024: भारतीय स्टील कंपनी सेल बोकारो कंपनी में मैनेजर और डिप्टी मैनेजर सहित 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। कंपनी ने इन पदों पर नियुक्तियों के लिए युवा से आवेदन मंगाए हैं। आवेदक 08 मई 2024 तक सेल (SAIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बोकारो स्टील प्लांट, बोकारो के लिए:
मैनेजर (ग्रेड ई-3), कुल पद 18 (अनारक्षित-10) (कार्यक्षेत्र के अनुसार पदों की संख्या)

● ऑटोमेशन पद 09 (अनारक्षित-04)

● मेकेनिकल/ बीएसएल, पद 05 (अनारक्षित-03)

● सिविल पद 02 (अनारक्षित-01)

● सिरेमिक्स पद 02 (अनारक्षित-02)

डिप्टी मैनेजर (प्रोजेक्ट्स, ग्रेड ई- 2), कुल पद 10 (अनारक्षित-06) (विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)

● मेकेनिकल पद 03 (अनारक्षित-02)

● सिविल पद 03 (अनारक्षित-02)

● इलेक्ट्रिकल पद 04 (अनारक्षित-02)

झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के लिए:

मैनेजर (ग्रेड ई-3), कुल पद 17 (अनारक्षित-09)

(कार्यक्षेत्र के अनुसार पदों की संख्या)

● जूलॉजी पद 03 (अनारक्षित-02)

● मिनरल बेनिफिसिएशन, पद 03 (अनारक्षित-02)

● मेकेनिकल/ जेजीओएम, पद 03 (अनारक्षित-02)

● माइनिंग पद 08 (अनारक्षित-03)

सीईटी, रांची के लिए:
मैनेजर (ग्रेड ई-3), कुल पद 10 (अनारक्षित-05)

(कार्यक्षेत्र के अनुसार पदों की संख्या)

● सिविल एंड स्ट्रक्चरल, पद 02 (अनारक्षित-02)

● इलेक्ट्रिकल, पद 02

● इंस्ट्रूमेंटेशन/ प्रोसेस, कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, पद 01 (अनारक्षित-01)

● मेकेनिकल/ यू एंड एस, पद 03 (अनारक्षित-01)

● मेटालर्जी/ टेक्नोलॉजी- आयरन एंड सिंटर/ स्टील/ रोलिंग मिल्स पद 02 (अनारक्षित-01)

योग्यता
● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.

● मान्यता प्राप्त संगठन/ संस्थान में संबंधित कार्यक्षेत्र में चार से सात वर्षों का अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान मैनेजर के लिए 80,000 से 2,20,000 रुपये.

● डिप्टी मैनेजर के लिए 70,000 से 2,00,000 रुपये.

आयु सीमा
● डिप्टी मैनेजर के लिए अधिकतम 32 वर्ष और मैनेजर के लिए अधिकतम 35 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 16 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

● अधिकतम उम्र में एसटी/ एससी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.

चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)/ साक्षात्कार और शारीरिक मापदंड के आधार पर चयन होगा.

शारीरिक मापदंड

● पुरुष लंबाई 155 सेंटीमीटर, वजन न्यूनतम 45 किलोग्राम और छाती 72 सेंटीमीटर, फुलाने पर 75 सेंटीमीटर तक.

● महिला लंबाई न्यूनतम 143 सेंटीमीटर और वजन न्यूनतम 35 किलोग्राम होना चाहिए.

प्रोबेशन अवधि एक वर्ष होगी.

आवेदन शुल्क

● सामान्य/ ईडब्ल्यूएस वर्ग और ओबीसी के लिए 700 रुपये. एससी/ एसटी वर्ग एवं दिव्यांग के लिए 200 रुपये.

● शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ कैश कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया
● वेबसाइट (https//sail.co.in) पर जाएं. होमपेज पर जॉब्स सेक्शन में ‘Bokaro Steel Plant ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT AGAINST MANAGER POSTS IN’ नाम से भर्ती से संबंधित विज्ञापन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

● अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को एक बार अच्छी तरह पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें. होमपेज पर ‘लॉगइन’ का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें. नए पेज पर ‘रजिस्टर हियर’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें.

● पिछले पेज पर वापस आएं. ‘रजिस्टर्ड यूजर’ पर क्लिक करें. लॉगइन आईडी, पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें. नए पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा.

● अब आवेदन-पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज कर दें. आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज, पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर की पीडीएफ फाइल अपलोड करें.

● निर्देशानुसार शुल्क का भुगतान करें और अंत में आवेदन-पत्र सब्मिट कर दें. आवेदन-पत्र सब्मिट करने से पहले भरे हुए आवेदन-पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. ध्यान रहे कि चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दौरान आवेदन-पत्र का प्रिंट आउट और दस्तावेजों की प्रति सब्मिट करनी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *