नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये का घोटाला कर फरार हुए भागोड़े कारोबारी नीरव मोदी को यूके में कोर्ट से तगड़ा झटका लगा. ब्रिटेन की जेल में बंद नीरव मोदी ने 5वीं बार जमानत के लिए याचिका लगाई थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया है. वो ब्रिटेन की थेमसाइड जेल में बंद हैं. लंबी कैद का हवाला देते हुए बीते महीने 16 अप्रैल को नीरव ने वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी. कोर्ट ने कहा कि वास्तविक, पर्याप्त उड़ान जोखिम के कारण भगोड़े व्यवसायी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज की जाती है.
डायमंड व्यापारी नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था. वो बैंक को बिना पैसा लौटाए ब्रिटेन भाग गया था. इसके बाद पीएनबी ने नीरव मोदी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इससे पहले मार्च महीने में को लंदन हाईकोर्ट से नीरव को तगड़ा झटका दिया था. तब कोर्ट ने लंदन स्थित उसके आलीशान बंगले को बेचने की इजाजत दे दी थी. नीरव मोदी का यह आलीशान बंगला सेंट्रल लंदन के मैरीलबोन में स्थित है. इस बंगले में नीरव मोदी अपने परिवार के साथ लंबे वक्त से रह रहा है.
कोर्ट ने साफ कर दिया कि यह बंगला 55 करोड़ रुपये से कम कीमत में नहीं बेचा जाएगा. दरअसल, सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि इस बंगले को 5.25 मिलियन ब्रिटिश पॉन्ड के बेस प्राइज से नीचे पर नहीं बेचा जाएगा. यह वही बंगला है जिसे नीरव मोदी ने एक ट्रस्ट को साल 2017 में दे दिया था. नीरव मोदी केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रही है. उसे वापस भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है. भारत लगातार ब्रिटेन के सामने उसके प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाता रहता है.