Breaking News

RPF IG और DSC के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करने स्टॉफ ने GM से मांगी अनुमति

नागपुर/रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम को एक RPF स्टॉफ ने पत्र लिखकर आरपीएफ के तत्कालीन आईजी और नागपुर रेल मंडल के तत्कालीन डीएससी के विरूद्ध विभिन्न कानूनी कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी है.

सूत्रों ने बताया कि जीएम दांडले नाम के एक RPF स्टॉफ (नागपुर रेल मंडल) ने इसके लिए जीएम को पत्र लिखा है. पत्र में दावा किया गया है कि उनके विरूद्ध आरपीएफ अधिकारी अमिय नंदन सिन्हा और पंकज चुघ के खिलाफ वे मानहानि समेत अन्य कानूनी कार्रवाई चाहते है. पत्र में दावा किया गया है कि नागपुर रेल मंडल में रहते हुए उनपर वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान न करने, चरित्र खराब होने समेत कई आरोप लगाते हुए उनका तबादला नागपुर से रायपुर रेल मंडल कर दिया गया.

लेकिन उन्होंने कैट बैंच नागपुर की शरण ली और इसके बाद उनका स्थानांतरण कोर्ट ने खारिज किया. अब उक्त स्टॉफ ने जीएम को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति मांगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *