Breaking News

RAIPUR NEWS: रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा स्कैनर, स्कैनिंग के बाद ही बुक होगा पार्सल

रायपुर. RAIPUR NEWS: रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में जल्द ही स्कैनिंग मशीन लगने वाली है. यानी अब बिना स्कैनिंग कोई भी सामान पार्सल से बुक नहीं किया जा सकेगा. सूत्रों के मुताबिक स्कैनिंग मशीन पार्सल ऑफिस में पहुंच चुकी है और इसका जल्द इंस्टॉलेशन किए जाने की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए स्टॉफ को ट्रेनिंग दी जाएगी कि वे सामान की पहचान कैसे करें. वहीं इस काम में आरपीएफ की भी मदद ली जाएगी.

स्कैनिंग से बढ़ेगी सुविधा
वर्तमान समय में पार्सलों की जो बुकिंग हो रही है. उसके जांच की कोई सुविधा स्थानीय रेलवे प्रबंधन के पास नहीं है. यही वजह है कि कई बार शक की स्थिति में रेलवे द्वारा इसकी जांच आरपीएफ के माध्यम से कराई जाती है. आरपीएफ की टीम ने डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से सामानों की जांच करती है. नई व्यवस्था शुरू होने के बाद सामानों की जांच में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. जो भी सामान रेलवे की तरफ से ट्रेनों में जाएगा. वह पूरी तरह सुरक्षित होगा.

कुछ सामानों को किया गया है प्रतिबंधित
रेलवे राजस्व प्राप्ति के लिए पार्सल बुकिंग पर विशेष जोर देती है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा पर भी विशेष नजर रखी जाती है. यही वजह है कि पार्सल में कई सामानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन कुछ लोग पार्सल में इसके ले जाने का प्रयास करते हैं. मैनुअली जांच में वे सामान नहीं पाते हैं, लेकिन लगेज स्कैनर लग जाने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी. स्कैनर के माध्यम से बुकिंग वाले सामानों में प्रतिबंधित वस्तुओं को पता लगाया जा सकेगा. इस संबंध में डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि लगेज स्कैनर से पार्सल में बुक होने वाले सामानों की जांच हो सकेगी. इससे बुकिंग सुरक्षित भी रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *