भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। स्कैम में शामिल सीबीआई अफसर हर दिन नए राज बता रहा है। इस बीच रिश्वत कांड के मामले में सीबीआई ने अफसरों के गठजोड़ का खुलासा किया है। CBI सब इंस्पेक्टर राहुल राज के अलावा डिप्टी एसपी आशीष प्रसाद को भी आरोपी बनाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के मालिकों से वसूली के लिए सीबीआई के अफसर ने दलाल बनाए थे। हर नर्सिंग कॉलेज से 2 से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का भी खुलासा हुआ है। निरीक्षण में शामिल पटवारी को भी वसूली में शामिल किया गया था। इंस्पेक्टर राहुल राज ने अपने राजस्थान में रहने वाले दोस्त को भी दलालों की सूची में शामिल किया था।
रिश्वत के तौर पर रतलाम से 400 ग्राम बुलियन (शुद्ध) सोना मंगवाया गया था। बता दें कि पूरे रिश्वत कांड के मामले में 23 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें से 13 को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए इन्हें दिल्ली लेकर जा चुकी है।