Breaking News

Jio Finance App: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने लॉन्च किया ‘जियो फाइनेंस’ ऐप, Paytm और Phonepe को देगा टक्कर!

नई दिल्ली। वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार को ‘जियो फाइनेंस ऐप’ का प्रायोगिक संस्करण शुरू किये जाने की घोषणा की। इस पहल का मकसद हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर वित्त से संबंधित उत्पादों को उपलब्ध कराना और वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बयान में कहा कि यह ऐप डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लेनदेन, बिल निपटान, बीमा सलाह को सहजता से एक साथ लाता है। साथ ही एक उपयोगकर्ता को सहज तरीके से विभिन्न खातों और बचत को देखने की सुविधा प्रदान करता है। बयान के अनुसार, भविष्य में ऐप के जरिये कर्ज की सुविधा, म्यूचुअल फंड निवेश पर कर्ज और आवास ऋण की जरूरतें भी पूरी होंगी। यह ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसकी मुख्य विशेषताओं में ‘जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट’ सुविधा के साथ तत्काल डिजिटल खाता खोलना और सुव्यवस्थित बैंक प्रबंधन शामिल हैं।

ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए, ‘जियो फाइनेंस’ बीटा यानी पायलट आधार पर शुरू किया गया है। इसके तहत इसमें सुधार के लिए उपयोगकर्ता से सुझाव लिये जाएंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य ऋण, निवेश, बीमा, भुगतान और लेनदेन जैसी व्यापक पेशकशों के साथ हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर वित्त से संबंधित हर चीज को सरल बनाना और वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *