Breaking News

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, यहां के वित्त मंत्री ने किया ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

इस्लामाबादः लाखों सरकारी कर्मचारियों को आखिरकार तोहफा मिल ही गया है। सरकार ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वहीं पेंशनरों की मिलने वाले पेंशन में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने यह घोषणा अपने बजट के दौरान की है। सरकार के इस फैसले के बाद से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कर्मचारी लगातार सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब आखिरकार उन्हें सैलरी में बढ़ोतरी का तोहफा मिल गया है।

दरअसल, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार ने बीतें दिनों अपना बजट पेश किया। खैबर पख्तूनख्वा के वित्त मंत्री आफताब आलम ने 100 अरब रुपये का सरप्लस बजट पेश किया। 2 घंटे 15 मिनट देर से शुरू हुए इस बजट बैठक में वित्त मंत्री आफताब आलम ने अपने राज्य के कर्मचारियों को सौगात देते हुए मूल वेतन में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। मासिक पेंशन में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है। इसका ऐलान होते ही राज्य के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

इन चीजों के लिए भी राशि आवंटित
खैबर पख्तूनख्वा के वित्त मंत्री आफताब आलम ने कहा कि कुल राजस्व 1754 अरब रुपये है, जबकि कुल खर्च 1654 अरब रुपये है। इसके तहत शिक्षा के लिए 362 अरब रुपये, स्वास्थ्य के लिए 232 अरब रुपये और हैल्थ कार्ड के लिए 34 अरब रुपये आवंटित करने की सिफारिश की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *