Breaking News

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द: हाथरस कांड के बाद लिया फैसला, यहां हो रहा था शिव पुराण कार्यक्रम का आयोजन

विदिशा। उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथा स्थल पर मची भगदड़ के कारण 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल है। वहीं इस पूरे हादसे का असर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम पर भी देखने को मिला हैं। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों मध्यप्रदेश के विदिशा में शिव पुराण कर रहे हैं।

वहीं आज बुधवार को यहां चौथे दिन का प्रवचन प्रस्तावित था। लेकिन हाथरस घटना के बाद इसे रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से कथा स्थल पर पानी का जमाव हो गया है। लिहाजा यह फैसला लिया गया।

बता दें कि शिव पुराण के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। हालांकि प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होती और स्थानीय प्रशासन-पुलिस की देखरेख में यह आयोजन संपन्न होता है लेकिन फिलहाल मौसम और भीड़ को देखते हुए एहतियातन यह फैसला लिया गया हैं।

बारिश का मौसम है, ऐसे में गिरधर कॉलोनी में व्यवस्थाएं सही नहीं हो पा रही है। क्योंकि कॉलोनी के चारों तरफ खेत लगे हुए हैं जिससे कथा के पंडाल में काफी कीचड़ हो गया है। लोगों को बैठने की तो छोड़ो, खड़े होने में तक परेशानी हो रही है। ऐसे में बिजली की सप्लाई के कारण खंबों में भी करंट उतरने का डर बना हुआ था। कहीं कोई बड़ा हादसा विदिशा में ना हो जाए, उसी को ध्यान में दृष्टि रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने विदिशा में हो रही प्रदीप मिश्रा जी की कथा को कैंसिल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *