Breaking News

सरबजोत सिंह पर हरियाणा सरकार करेगी धन वर्षा, खेल मंत्री ने ₹ 2.5 करोड़ व सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

Paris olympics में शूटिंग के मिक्स्ड इवेंट में ब्रांज मेडल जीतने वाले अंबाला के सरबजोत सिंह को हरियाणा सरकार ने 2.5 करोड़ देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सरबजोत को सरकार सरकारी नौकरी से भी नवाजेगी। इसकी घोषणा हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संजय सिंह ने किया।

मंत्री संजय सिंह बुधवार को सरबजोत सिंह को घऱ पहुंचे थे। यहां उन्होंने सरबजोत के परिवार के लोगों से मुलाकात कर बधाई दी। देश व प्रदेश का झंडा विदेशी की धरती पर बुलंद करने पर इनाम की घोषणा की। यहां उन्होंने कहा कि सरबजोत को सरकार की खेल नीति के हिसाब से बैनिफिट दिए जाएंगे।

वहीं एक ओलिंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली झज्जर की शूटर मनु भाकर के लिए अभी सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। सरबजोत ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में मनु भाकर के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हालांकि हरियाणा सरकार की खेल नीति ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को ढ़ाई करोड़ रुपए देती है। मगर, मनु ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं, ऐसे में उन्हें ढ़ाई करोड़ रुपए मिलेंगे या 5 करोड़, इसको लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *