वायनाड। Wayanad Landslide Death: केरल के वायनाड में आपदा का खतरनाक मंजर अब भी जारी है। लैंडस्लाइड के चौथे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन का सिलसिला चल रहा है। मलबे से शवों को निकाला जा रहा है। बता दें कि इस हादसे में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आपदा के बीच बचाव एवं सुरक्षा की लगभग 40 टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। इस प्राकृतिक आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से चलने के लिए मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक भी की है।
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए सर्च क्षेत्र को 6 अलग-अलग भागों में बांटने की बात चल रही है। वहीं इस काम को सटीकता के साथ करने के लिए रेस्क्यू के दौरान एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) को लैंड कराया गया। हालांकि, रेस्क्यू में बचाई गई दो महिलाओं में से एक महिला के पैर में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि हादसे में अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, रेस्क्यू में जुटे बचावकर्मियों को अब तक 195 शव ही मिले हैं। बाकी, लोगों की मौत की पुष्टि उनके बॉडी पार्ट्स से की गई है। यानी 105 लोगों के शव का कोई ना कोई हिस्सा बरामद हुआ है, जिससे उनकी मौत कंफर्म हुई है।
भारतीय वायुसेना हिंडन एयर बेस से वायनाड के लिए जल्द सी-130 विमान उड़ाने जा रही है। यह विशेष ड्रोन सिस्टम के साथ-साथ विशेषज्ञों की टीम को वायनाड ले जाएगा, ताकी मिट्टी के नीचे फंसे लोगों की निगरानी की जा सके। ये ड्रोन सिस्टम मिट्टी के नीचे फंसे लोगों की तलाश करेंगे।