Breaking News

आगरा में CM योगी का बड़ा बयान: बोले-बांग्लादेश वाली गलती न करें, बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे…

Batenge toh katenge: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के बाद बाद सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही। सीएम ने कहा कि राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे। ‘बटेंगे तो काटेंगे’…। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप देख रहे हैं कि बंग्लादेश में क्या हो रहा है। वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए।

राधे-राधे कहकर दी शुभकामनाएं
सीएम ने कहा कि आगरा में धोखेबाज औरंगजेब ने तोड़ने का काम किया। 10 साल से यह प्रतिमा मेरा इंतजार कर रही थी। मेरे ऊपर उनकी कृपा हो गई। मुझे यहां आने का अवसर भी तब मिला, जब कृष्ण का जन्म हो रहा है। यहां के कण-कण में राधा-कृष्ण समाहित हैं। योगी ने राधे-राधे कहकर जनसभा में मौजूद लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

मैं श्रद्धा के भाव को मजबूत करने आया हूं
सीएम ने आगे कहा कि बहुत सारे लोगों ने मुगलों और अंग्रेजों के सामने समर्पण कर दिया था, लेकिन आज हम राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी का नाम ले रहे हैं। एक बार राजस्थान जाकर देखिए उनकी पूजा होती है। जोधपुर में श्रद्धा का भाव देखने को मिलता है। मैं इसी श्रद्धा के भाव को मजबूत करने आया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *