Breaking News

‘बाबा’ की सौगात: CM योगी 725 करोड़ के विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ, युवाओं को देंगे टैबलेट और ऋण प्रमाण पत्र

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानपुर को 725 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. सीएम साढ़े तीन घंटे तक शहर में रहेंगे. जीआईसी मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. एक हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सीधे चुन्नीगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान जाएंगे और जनसभा करेंगे. इसके बाद 332 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम मंच पर ही युवाओं को टैबलेट, लाभार्थियों को ऋण का प्रमाण पत्र और नियुक्त पत्र भी देंगे. 5027 लाभार्थियों को 191 करोड़ का ऋण दिया जाएगा. 8087 युवाओं को टैबलेट भी दिया जाएगा.

जनसभा के बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से मिलकर जिले का हाल जानेंगे. सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात कर जिले का माहौल समझेंगे. यहां से निकलकर सरसैय्या घाट स्थित सभागार में अफसरों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर ढाई बजे सीएम पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *