लखनऊ: कई देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में भी संक्रमण की आशंका जताई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. विभाग ने सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी एयरपोर्ट पर जांच के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मंकी पॉक्स को लेकर राज्य के प्रवेश वाले स्थानों पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ के केजीएमयू में सैंपल की जांच होगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
वहीं स्वास्थ्य सचिव रंजन कुमार ने निर्देश जारी कर कहा है कि प्रदेश में प्रवेश वाले सभी जिलों में एक चिकित्सा इकाई का चिन्हीकरण रेफरल इकाई के रूप में किया जाए. जिससे जरूरत पड़ने पर संबंधित अस्पताल में मरीज भर्ती किया जा सके. जिलेवार प्रभारी नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रदेश में नेपाल बॉर्डर वाले जिलों में विशेष निगरानी की जाएगी. मंकी पॉक्स के मरीज के संपर्क में आने वालों की भी होगी निगरानी.