उत्तरप्रदेश में 60244 पदों के लिए पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का शुक्रवार(30 अगस्त) को चौथा दिन है। आज सख्ती और बढ़ गई। गुरुवार रात से ही रेलवे और बस स्टेशनों में अभ्यर्थी की भीड़ उमड़ने लगी। कानपुर, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिली।
परीक्षा को लेकर सिक्योरिटी सख्त
भर्ती परीक्षा के चौथे दिन छात्रों के जूते, गरम पट्टी, चश्मे तक उतरवाकर चेकिंग की गई। रुपए तक सेंटर के अंदर नहीं ले जाने दिए। छात्राओं की चूड़ियां उतरवाई गईं। रुमाल तक अंदर नहीं ले जाने दी गई। DGP प्रशांत कुमार ने परीक्षा को लेकर अफसरों के साथ मीटिंग की। निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- ललितपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक छात्रा और दो छात्रों की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद डॉक्टर की टीम को परीक्षा केंद्र के अंदर बुलाया गया। डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें दवा दी। छात्रों ने चक्कर और घबराहट की शिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की।
- सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन पहली पाली की परीक्षा शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं। सभी केंद्रों पर प्रॉपर फिस्किंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश मिला।
- प्रयागराज में परीक्षा देने सोनभद्र से आए हरिओम ने सीएम योगी से भावुक अपील की। कहा- योगी जी से अपील है कि पेपर लीक न हो। स्टेशन पर रातभर मच्छरों ने बहुत काटा। बड़ी दिक्कत हुई। सब परेशानी सह लेंगे, लेकिन पेपर लीक न हो।
- वहीं एक और अन्य अभ्यर्थी ने कहा कि घर से निकलते समय मां ने रोटी बनाकर दी थी। वो सुख गई है। अब भूख लगी है।
3 दिनों में करीब 9 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
इससे पहले 23, 24 और 25 अगस्त को 19,91,506 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल 28,91, 018 ने फॉर्म भरा था। इस हिसाब से 8,99,512 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है। इस दौरान 315 संदिग्ध को पकड़ा गया। 22 को गिरफ्तार किया गया।
एक सितंबर तक मिलेगी मुफ्त बस सेवा
सिपाही भर्ती के चौथे और पांचवें चरण की परीक्षा आज और कल होनी है। इसको देखते हुए यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का मौका मिलेगा। परीक्षा तिथि के एक दिन पहले से एक दिन बाद तक एडमिट कार्ड के आधार पर मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार 31 अगस्त की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एक सितंबर तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।