रायपुर: CG Board Exam Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में हर साल लाखों स्टूडेंट 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल भी लाखों परीक्षार्थी इस बोर्ड एग्जाम में शामि होंगे। इसी बीच 10वीं और 12वीं के छात्राओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, इस बार 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी।
CG Board Exam Date: इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। अब परीक्षार्थी समय सारणी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी. के गोयल समय सारणी को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही समय सारिणी जारी करेंगे परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।
Sex Racket: किराए के मकान में चल रहा था देहव्यापार, आपत्तिजनक हालत में मिले 2 आरोपी…
लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार मार्च के पहले सप्ताह में ही परीक्षा ली जा सकती है। आपको बता दें कि 10 वीं की परीक्षा में इस बार 3 लाख 42 हजार छात्र सम्मिलित होंगे, वहीं 12वीं की परीक्षा में इस बार 2 लाख 54 हजार छात्र सम्मिलित होंगे।