Breaking News

युवक ने गढी फर्जी लूट की कहानी, पुलिस ने किया खुलासा

महाराष्ट्र, पुणे में मेडिकल की पढ़ाई कर रही युवती के अकाउंट में 14 लाख रुपए जमा करने गए युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ पुलिस को परेशान किया। कड़ाई से पूछताछ में पुलिस ने इस बात का खुलासा किया। पुलिस को जानकारी मिली है कि युवक ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है। ऑनलाइन गेम में युवक ने लाखों रुपए गंवाए है। इसलिए उसने लूट की कहानी गढ़ रकम अपने घर में बेड के नीचे छिपाकर रख दिया था। घटना सरस्वती नगर थाना क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक साकेत तिवारी ने फर्जी लूट की कहानी गढ़ी थी। साकेत ने अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि सोमवार को आमापारा ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार दो लड़के उसके पास पहुंचे और आंख में मिर्ची पावडर डालकर दोपहिया के हैंडल में लटके नोटों से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए। युवक के साथ दिन दहाड़े लूट होने की घटना से पुलिस सकते में आ गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की पड़ताल सरस्वती नगर थाने की पुलिस के अलावा, एसीसीयू की टीम भी जुट गई। मौके पर पहुंच कर पड़ताल करने के बाद पुलिस को युवक की कहानी पर संदेह हुआ और पुलिस युवक को थाने में बैठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने फर्जी लूट की कहानी गढ़ने की वजह बताई।

CG Board Exam Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, जल्द ही जारी होंगी परीक्षा की तारीखें

पत्नी को साथ लेकर बैंक जमा करने जा रहा था
पुलिस के अनुसार साकेत बैग में नोटों के बंडल रखने की बजाय बैग में कागज के बंडल भरकर रखा था। लूट की कहानी पर किसी को शंका न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए साकेत अपनी पत्नी को भी बैंक जाने के लिए लेकर निकला। पुलिस ने साकेत की पत्नी से भी पूछताछ की तो उन्हें इस बात की जानकारी मिली।

बेटी को पढ़ाने पुरानी प्रापर्टी बेचकर जमा किए थे पैसे
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक साकेत के पिता अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए अपनी किसी पुरानी प्रापर्टी को बेचकर रकम एकत्र की थी। इसी दौरान साकेत ने ऑनलाइन गेम में हारे हुए पैसों की भरपाई करने के साथ कर्ज चुकाने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी लूट की कहानी गढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *