Breaking News

CG Assembly Winter Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू

रायपुर। CG Assembly Winter Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 ,21 दिसंबर को होगा। इस शीतका​लीन सत्र में प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे। यह जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सीएम ने सत्र को लेकर कैबिनेट की बैठक में निर्देश दिए है कि 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा। आपको बता दें कि 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है। राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। बता दें कि सीएम साय आज जयपुर दौरे पर जा रहे है। जहां वे सीएम भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

एक्टर Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक, हुई एंजियोप्लास्टी,

CG Assembly Winter Session 2023: वहीं बता दें कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन 13 से 17 दिसंबर तक दिल्ली दौरे पर हैं। जहां वे पीएम, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व गृहमंत्री से मिलेंगे। मुलाकात के बाद 17 दिसंबर को वे वापिस रायपुर लौटेंगे। इसके बाद ही सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार संभव हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *