Breaking News

महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर: पेशवाई और शाही स्नान का बदला नाम, सामने आई ये वजह

प्रयागराज: महाकुंभ-2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. पेशवाई और शाही स्नान का नाम बदल दिया गया है. अब पेशवाई का नाम कुंभ मेला छावनी प्रवेश यात्रा और शाही स्नान की जगह पर कुंभ अमृत स्नान नाम दिया गया है.

दरअसल, महाकुंभ की तैयारियों के बीच शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदले जाने की मांग उठ रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न अखाड़ों के साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदले जाने का समर्थन किया था. वहीं अखाड़ा परिषद की बैठक में भी इन नामों को बदलने का प्रस्ताव भी पास किया गया.

आखिर में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने पेशवाई का नाम कुंभ मेला छावनी प्रवेश यात्रा और शाही स्नान की जगह पर कुंभ अमृत स्नान नाम दिया है. अखाड़ा महानिर्वाणी की तरफ से छपवाए गए आमंत्रण पत्र में शाही स्नान और पेशवाई का नाम बदलकर नया नाम कर दिया गया है. कार्ड में शाही स्नान की जगह पर कुंभ अमृत स्नान और पेशवाई की जगह पर कुंभ मेला छावनी प्रवेश शोभायात्रा लिख दिया गया है.

इस आमंत्रण पत्र में 2 जनवरी 2025 को कुंभ मेला छावनी प्रवेश शोभायात्रा (पेशवाई) और प्रथम कुंभ अमृत स्नान 14 जनवरी, द्वितीय कुंभ अमृत स्नान 29 जनवरी और तृतीय कुंभ अमृत स्नान 3 फरवरी लिखा हुआ है. साथ ही 6 दिसंबर को कुंभ छावनी भूमि पूजन और 22 दिसंबर को धर्मध्वजा मुहूर्त स्थापना की तारीख लिखी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *