बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार में बीएड कॉलेज खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की घोषणा करते हुए 60.20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इसके साथ ‘हम होंगे कामयाब’ के तहत 51 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ 51 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी.
बलौदाबाजार में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे. अपने प्रवास के दौरान 60.20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया. इसके साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की मांग पर बलौदाबाजार वासियों की सुविधा के लिए बीएड कॉलेज खोलने व ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की घोषणा की.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने दीपावली व छठ पूजा की बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने चुनाव में जो वायदा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. प्रदेश में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो रहा है. वहीं किसानों के प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए की दर से खरीदा जा रहा है. साय ने कहा कि आगे भी हम चार वर्ष में और विकास करेंगे. वही कांग्रेस का बिना नाम लिए बगैर कटाक्ष करते कहा कि हमारे काम से कुछ लोग नाखुश है और विध्नसंतोषी तत्व लोगों को भड़का रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहना है.
कार्यक्रम में उघोग मंत्री लखनलाल देवांगन, जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल सहित जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री के बलौदाबाजार पहुंचने पर विधायक टंकराम वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डा सनम जांगड़े, जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत.
साय ने कहा कि आज यहां पर 60.29 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण के साथ 2100 प्रधानमंत्री आवास योजना का भूमिपूजन किया गया है. 51 लोगों को चाबी सौंपी है. यह विकास और विश्वास को बताता है. आगे भी हम चार वर्ष में और विकास करेंगे. संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे काम से कुछ लोग नाखुश है और विध्नसंतोषी तत्व लोगों को भड़का रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहना है.
कार्यक्रम में उघोग मंत्री लखनलाल देवांगन, जांजगीर लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल सहित जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे. इसके पहले मुख्यमंत्री के बलौदाबाजार पहुंचने पर विधायक टंकराम वर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.