जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जीएसटी की कार्रवाई में खुलासा हुआ कि कपड़े के फर्जी बिल के सहारे पान मसाले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही थी। फर्जीवाड़ा करने फर्म के खिलाफ सेंट्रल जीएसटी ने 87 लाख की पेनल्टी लगाई है।
सेंट्रल जीएसटी की जांच टीम ने भारी मात्रा में ट्रक से पान मसाले के बंडल जब्त की है। सेंट्रल जीएसटी ने 87 लाख की पेनल्टी भी लगाई है। पान गुटखे के साथ सेंट्रल जीएसटी ने एक ट्रक जब्त किया है। बताया जाता है कि ट्रक दिल्ली से माल लेकर आसाम जा रहा था। केंद्रीय जीएसटी की टीम ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। दिल्ली और असम दोनों ही पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। यह कार्रवाई जीएसटी कमिश्नर लोकेश लिल्हारे के निर्देश पर हुई है। कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।