रायबरेली से प्रयागराज जाने वाली सड़क को फोर लेन में विस्तारित करने का काम चल रहा है. इस प्रक्रिया में सड़क के किनारे आने वाले करीब 20-30 मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. प्रशासन द्वारा यह कदम सड़क चौड़ीकरण और यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है. अब मंदिर तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है.
बता दें कि रायबरेली-प्रयागराज हाईवे की 106 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसका काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. चौड़ीकरण के बाद इसका फायदा यूपी के कई जिलों को मिलेगा. रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन परियोजना में देरी पर एनएचएआइ चेयरमैन संतोष यादव ने असंतोष जताते हुए इसे दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था.
इस प्रोजेक्ट के तहत 106 किमी सड़क चौड़ी की जा रही है. महाकुंभ के मद्देनजर सभी सड़कों पर एंबुलेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और आपातकालीन अस्पतालों की मैपिंग की व्यवस्था होगी. चेयरमैन ने परियोजनाओं की दैनिक समीक्षा और आवश्यक सुधार के लिए भी निर्देश जारी किए थे.