Breaking News

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार…

पटना: Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है की उन्हें लगातार फोन कॉल की माध्यम से जान मारने की धमकी मिल रही है, उनके घर की रेकी की जा रहा है. सारी सूचना वह बड़े अधिकारियों को दे रहे हैं. बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रहा है.

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि जदयू के एक बड़े नेता और बिहार के 3 बड़े अधिकारी नहीं चाहते हैं कि राज्य सरकार की तरफ से पप्पू यादव को विशेष सुरक्षा मिले और यही कारण है कि अभी तक राज्य सरकार के द्वारा उन्हें किसी भी तरह की विशेष सुरक्षा नहीं दी जा रही है, अब फोन कॉल्स हमारे परिवार के लोगों को भी आ रहा है. धमकी मिल रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया आग्रह
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि उन्हें विशेष सुरक्षा दिया जाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब हमने भी उनका साथ देने का काम किया था.

विशेष सुरक्षा की कर रहे हैं मांग
दरअसल, पप्पू यादव को सबसे पहले जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने कॉल कर धमकी दिया था और उसके बाद लगातार उन्हें कई जगह से फोन कॉल से धमकियां मिल रही है और पप्पू यादव लगातार केंद्र और राज्य सरकार से विशेष सुरक्षा का मांग कर रहे हैं.

‘नाम का भी खुलासा करेंगे’
आज भी विशेष सुरक्षा के मांग को लेकर ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई तरह की बातें कहीं और जदयू के एक बड़े नेता और 3 अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह साजिश के तहत काम कर रहे हैं और उन्हीं लोगों के कारण राज्य सरकार उन्हें विशेष सुरक्षा नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के फोन कॉल का टेप भी हमारे पास है और लोकसभा का सत्र जब शुरू होगा. निश्चित तौर पर हम इन लोगों के नाम का भी खुलासा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *