Breaking News

Jharkhand Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल, कोलकाता से बिहार जा रही थी बस

Jharkhand Bus Accident: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कोलकाता से बिहार जा रही बस बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना से महज 200 मीटर नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक गोरहर थाना से महज 200 मीटर दूर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस WB 76A 1548 अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा दिख रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो पाया। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्री कहां के रहने वाले थे। स्थानीय प्रशासन की टीम सारी जानकारी जुटाने में लगी है।

बस के नीचे दबे शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस वजह से एक समय तक अंदाजा नहीं लग सका कि कितने लोग दबे हैं। फिलहाल लोगों के इलाज के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

घटना की सूचना पर पूर्व विधायक भी पहुंचे
घटना की सूचना पर पूर्व विधायक जानकी यादव व उनके टीम भी पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 वर्षों से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *