Breaking News

मनपसंद रिश्ता न करने पर कातिल बनी ‘पापा की परी’, शूटरों से करवा दी पिता की हत्या, मां ने भी दिया साथ, सनसनीखेज हत्याकांड से उठा पर्दा

देवास। मध्य प्रदेश में देवास के कन्नौद में पिछले दिनों हुई मोटर वाइंडिंग दुकान संचालक के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश किया। मृतक की हत्या करने वाला कोई ओर नहीं बल्कि मृतक की पत्नी और बेटी थी। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि, यह मर्डर एक ब्लाइंड केस था। जिसमें बेटी की पसंद से शादी न करने पर मृतक की पत्नी और बेटी ने मिलकर हत्या की साजिश रची। मामले में शूटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए।

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, मृतक की बेटी सिमरन और मृतक की पत्नि रुकसाना बी ने मिलकर शूटर्स के माध्यम से निसार अली की हत्या की थी। पहले पुलिस को इस मामले में काफी भ्रमित किया गया। लेकिन पुलिस ने दोनों शूटर विशाल पिता अशोक( 22) निवासी फरीदाबाद हरियाणा और दीपक पिता मढिया (19) निवासी बाघ टांडा जिला धार, को गिरफ्तार किया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

मामले में मृतक की बेटी सिमरन का रिश्ता मनपसंद स्थान पर तय नहीं होने के चलते उसके अपनी मां के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची। इसमें बाद सिमरन ने अपने दोस्त विशाल को इस बारे में उकसाया। जिसके बाद नासिर अली हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 12 बोर कट्टा, 01 खाली खोखा और मोबाइल फोन जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं इस मामले में सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 10000 रुपए का रिवार्ड भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है।

मामले में परोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी, उनि राहुल रावत, दीपक भोण्डे, प्रआर अशोक जोसवाल, मोहनसिंह, दीपक अग्निहोत्री, आर बालकृष्ण छापे, राजेन्द्र, देवेन्द्र, निकेतन, महेश, रविराज, योगेन्द्र, मआर मुस्कान चौहान, कामिनी जाट, निशा मेहर एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर, आर मोनू राणावत का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *