सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में दो आवारा सांडों की लड़ाई में बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। लड़ाई के बीच में फंसा एक बुजुर्ग नाली में जा गिरा है। वहीं, पास मौजूद युवक ने बहादुरी दिखाते हुए वहां से दौड़कर दूर चला गया।
दरअसल, जब गली में सांड लड़ रहे थे तब बुज़ुर्ग साइकिल चलाते हुए आ रहा था। तभी लड़ते-लड़ते दोनों सांड तेजी से बुजुर्ग तक आ गए। बुजुर्ग को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सांडों की लड़ाई में लगे धक्के के चलते साइकिल सवार बुजुर्ग खुद को नहीं संभाल पाए और अपने वाहन समेत सड़क किनारे बनी नाली में जा गिरे। हालांकि इस दौरान सांडों की लड़ाई एक बैल के नीचे गिरने के चलते लड़ाई रुक गई।
इसके बाद आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नाली से बाहर निकाला। बुजुर्ग की पहचान हनुमान मंदिर के पुजारी के रूप में हुई। दो बैलों की लड़ाई का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि, जब सांडों की लड़ाई हुई तभी उधर से बैग लेकर स्कूली बच्चा भी जान बचाकर भागते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि बच्चे ने तो अपनी जान बचा ली। लेकिन, साइकिल सवार बुजुर्ग सांडों की चपेट में आ गया और नाली में जा गिरा, जब यह घटना हुई उसके तुरंत बाद वहां मौजूद लोग दौड़ लगाकर बुजुर्ग के पास आए और उसको नाली से बाहर निकाला। साथ ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया है। वहां, उनका इलाज किया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम की फुटेज सामने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।