संभल. पुरातत्व विभाग (ASI) ने श्री कल्कि मंदिर का सर्वे किया. ASI की टीम ने कल्कि मंदिर के ऐतिहासिक और संरचनात्मक पहलुओं की गहन जांच की. ASI टीम ने मंदिर के विभिन्न हिस्सों की जांच की. जिसमें मंदिर की संरचना, दीवारों पर उकेरी गई चित्रकला और अन्य पुरातात्विक के फोटो और वीडियो रिकार्ड किया. साथ ही मंदिर परिसर में मौजूद कृष्ण कूप (कुएं) का भी सर्वे किया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
बता दें कि ASI टीम ने शुक्रवार को भी गोपनीय तरीके से घंटों सर्वे किया था. इस दौरान टीम ने कई तीर्थ स्थल और कुओं का नमूना लिया था. इस सर्वे के बाद, ASI प्रशासन को मंदिर के संरक्षण के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करेगा. यह कदम संभल के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
सर्वे को लेकर कल्कि विष्णु मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने कहा, ASI की टीम ने मंदिर में निरीक्षण के दौरान कुआं देखा. यह कुआं मंदिर की बाउंड्री वाल के कोने पर है. उन्होंने मंदिर परिसर के फोटो लिए. मैंने इस कार्य को पुनर्जीवित मिलने की मांग की थी. एक हज़ार वर्ष का नक्शा है, उसमें यह दिखाया गया है. इससे पहले कब बना, हमें नहीं पता. संभल के हरि मंदिर में ही यह मंदिर बना था.