Breaking News

पश्चिम बंगाल के मालदा में बड़ी साजिश नाकाम, एक बार फिर बम मिलने से मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल के मालदा में एक बार फिर बम बरामद होने से हड़कंप मच गया. ये बम वैष्णवनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टाउनशिप चौराहे से सटे बामनपारा से बरामद हुए हैं. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले इलाके में BSF कैंप से सटे मैदान में फूलों का मेला लगा था. रात को कुछ लोग मेले से निकलकर मैदान की ओर गए तो उन्हें आस-पास 2 गेंदें अपड़ी हुई दिखाई दीं.

उस समय लोगों को शक हुआ और उन्होंने मेला कमेटी को संदिग्ध गेंदें पड़े होने की सूचना दी. वैष्णवनगर पुलिस स्टेशन ने इसके तुरंत बाद आईसी बिप्लब हलदर और खेजुरिया आउटपोस्ट के ओसी शुवेंदु विकास पति को सूचना दी. पुलिस ने CID के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बम नए थे और नुकसान पहुंचाने के इरादे से छोड़े गए थे, लेकिन सोमवार की सुबह CID का बम दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें निष्क्रिय कर दिया. हालांकि, इससे पहले कोई बड़ी घटना घटती समय बमों का पता चला और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया था.

6 जनवरी को लखीमपुर के कालिया चौक थाना क्षेत्र में एक देसी बम विस्फोट में सात और नौ साल के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया गया कि दोनों युवा बम को गेंद समझकर खेल रहे थे जब अचानक बम फट गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराए गए.

इससे पहले, पड़ोसी जिले मुर्शिदाबाद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसे तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया था. मालदा में एक बार फिर से बम मिलने से लोग दहशत में हैं और पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *