Breaking News

Central University: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मेस के खाने में मरा हुआ ‘चूहा’ मिला, छात्रों ने मेस में जड़ा ताला

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों के रात के डिनर के खाने में मरा हुआ चूहा (rat) मिला। चूहा वाला खाना खाने के बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रों ने मेस में तालाबंदी कर दी। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित छात्रों ने मेस में तोड़फोड़ की और करीब 100 की संख्या में छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने देर रात तक धरने पर बैठे रहे। छात्रों के हंगामे के बाद स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने मामले में फूड इंस्पेक्टर को जांच का आदेश दिया है।

आक्रोशित छात्रों का कहना है कि 27 जनवरी की रात उन्हें जो खाना परोसा गया था, उसमें चूहा का मरा हुआ बच्चा मिला। उस खाने को खाने के कारण कॉलेज के कई छात्र बीमार पड़ गए। इसमें से कुछ छात्रों को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा। हमने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ झारखंड की स्टूडेंट ग्रुप में खाने में मरे हुए चूहे की तस्वीर भी साझा की है।

घटना के बारे में छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों से खाने के लिए हर माह 2600 रुपए लिए जाते हैं। इसके बावजूद उन्हें ढंग का खाना नहीं दिया जाता है। हद तो तब हो गई जब 27 जनवरी की रात उन्हें डिनर में आलू सोयाबीन की सब्जी परोसी जा रही थी। उस खाने में ही मरे हुए चूहे का बच्चा मिला। खाना खाने के बाद कई छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी। इसी वजह से आक्रोशित छात्रों ने मेस में भी ताला जड़ दिया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में करीब 400 छात्र रहते हैं। वहीं गर्ल्स हॉस्टल में भी सैकड़ों की संख्या में छात्राएं रहती हैं।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। हालांकि छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने कहा कि जब हम लोगों के द्वारा पैसे दिए जाते हैं तो इसके बावजूद इस प्रकार का घटिया खाना क्यों दिया जाता है। इसके लिए मैनेजमेंट दोषियों पर कार्रवाई करें। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के गार्ड के द्वारा भी उन लोगों के साथ बदसलूकी की गई है।

वहीं रात लगभग 1 बजे धरना दे रहे छात्रों के साथ कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड की ओर से मारपीट किए जाने से सिर फट जाने का भी आरोप लगाया है। छात्रों का आरोप है कि इस मारपीट की घटना में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया है। वहीं देर रात तक हुए प्रदर्शन में छात्रों ने वॉइस चांसलर और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *