भोपाल. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री सावधान हो जाए. क्योंकि जीआरपी ने एक ऐसे शातिर चोर गिरफ्तार किया है, जो यात्रियों के मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन पैसे अपने मोबाइल पर ट्रांसफर करता था. शातिर ने एक यात्री के फोन से लाखों रुपये पार किया था.
दरअसल, जीआरपी पुलिस सागर जिले के रहने वाले दयाराम यादव को गिरफ्तार किया है. जो कि ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल चुराता था, फिर उसी फोन से अपने मोबाइल पर पैसे ट्रांसफर करता था. शातिर ने कामायनी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे मुंबई के एक शख्स के मोबाइल से करीब 6 लाख रुपये निकाल लिए थे.
फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उसने जिस-जिस जगह पैसे निकाले उन सभी जगहों के पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जब शातिर बीना के एक पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर कैश लेने आया, तब पुलिस ने उसे धर दबोचा.
पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल, 3 सिम कार्ड और 3 लाख से अधिक कैश जब्त किया है. उसके के खिलाफ पहले से ही 12 केस दर्ज हैं, जिसमें 3 मामले 420 के हैं. फिलहाल, पुलिस शातिर के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है.