Breaking News

Bihar News: वाराणसी में मिले महाकुंभ में बिछड़े बक्सर के दंपति, श्रद्धालुओं के सहयोग से घरवालों को दी जानकारी

बक्सर: Bihar News: प्रयागराज कुंभ में स्नान के दौरान बिछड़े इटाढ़ी निवासी मदन प्रसाद केसरी और उनकी पत्नी मुअनी देवी वाराणसी में मिल गए हैं. दोनों ने किसी अन्य श्रद्धालु के मोबाइल से घर पर फोन कर अपने सकुशल होने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी की रात कुंभ में भगदड़ के दौरान वे अपने गांव के लोगों से अलग हो गए थे. उनके पास मोबाइल नहीं था, जिससे घरवालों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.

मदन प्रसाद केसरी और उनकी पत्नी के साथ गांव के 6 अन्य लोग भी स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. हालांकि भगदड़ में यह दंपति अपने समूह से अलग हो गया. अन्य 6 में से एक व्यक्ति बुधवार को गांव लौट आया, जबकि 5 लोग प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उनकी तलाश कर रहे थे. परिवार और गांव वालों को उनकी चिंता सता रही थी.

घर फोन कर दी जानकारी
वाराणसी पहुंचने के बाद दोनों ने किसी अन्य श्रद्धालु के मोबाइल से घर फोन कर जानकारी दी कि वे सुरक्षित हैं. वे जल्द ही वाराणसी से लौटेंगे. उनके पुत्र नंदकिशोर केसरी ने सूचना मिलने के बाद राहत की सांस ली और अब उनके सकुशल घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *