रायपुर: Corona in Chhattisgarh: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। यहां आए दिन अलग अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। नए वैरिएंट जेएन-1 के खतरे के बीच कोरोना धीरे धीरे लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। प्रदेश में आए दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रदेश में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। एक साथ 12 मरीजों की पहचान हुई है। कल मिले 12 मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है।
Corona in Chhattisgarh: प्रदेश में गुरूवार को सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग जिले से छह मिले हैं। राजनांदगांव से एक, रायपुर से एक, रायगढ़ से दो, जांजगीर-चांपा से एक और बस्तर से एक मरीज की पहचान हुई है। राहत की बात ये है कि कोरोना से एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।
आपको बता दें कि कल यानी गुरुवार को प्रदेश में 4255 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश की कोरोना पाजिटिव दर 0.28 प्रतिशत पहुंच गया है, जो बुधवार को 0.15 था।