खबर का असर: नवा रायपुर में जमीन फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने भिलाई, सुपेला से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी ने दिल्ली निवासी महिला कमलेश जैन की नवा रायपुर स्थित 10 एकड़ जमीन खरीदी करने में फर्जीवाड़ा की थी। महिला की जमीन का एक सप्ताह पूर्व 21 जैन को रजिस्ट्री किया गया है। जमीन खरीदी करने फर्जी मुख्तयारनामा भी तैयार किया गया। मुख्तयारनामा तैयार करने किसी दूसरे के आधार कार्ड को एडिट करने की बात सामने आई है।
पुलिस के मुताबिक जमीन फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने अनवर को गिरफ्तार किया है। अनवर ने कमलेश जैन से 10 एकड़ जमीन जिसकी कीमत सौ करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है। उस जमीन को प्रति एकड़ 10 लाख रुपए में सौदा किया था। अनवर पर जमीन खरीदने कई फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप है। घटना के बाद अनवर पुलिस को चकमा देने की भी कोशिश की, बावजूद इसके वो धरा गया।
जिस नाम का व्यक्ति नहीं उसके नाम से मुख्तयार नामा
पुलिस के अनुसार जमीन फर्जीवाड़ा करने मुख्तयारनाम में आकाश जैन नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया था। अनवर के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ पुलिस आकाश जैन की पतासाजी करने में जुट गई, लेकिन पुलिस को कोई आकाश जैन नहीं मिला। अनवर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे आकाश जैन के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि जमीन खरीदने उसने किसी दूसरे के आधार कार्ड को एडिट कर आकाश जैन का आधार कार्ड बनाकर फर्जी मुख्तयार नामा तैयार कर जमीन खरीदी की।
अकाउंट में पर्याप्त रकम नहीं
अनवर ने जमीन खरीदी करने के बाद भुगतान अकाउंट से करने की बात का उल्लेख किया है, लेकिन रकम किस आकाउंट से भुगतान करना है और किनके नाम पर चेक काटना है, इस बात का उल्लेख नहीं किया है। पुलिस के अनुसार उसने 20-20 लाख के 10 चेक काटकर दिए। अनवर ने अपने जिस अकाउंट से चेक काटकर दिए। तब उसके अकाउंट में पर्याप्त राशि नहीं थी। अनवर के अकाउंट में तब 77 लाख रुपए थे। अनवर ने जितने में जमीन खरीदी की है, उक्त जमीन की राशि की पूरी राशि के भुगतान होने पर आशंका व्यक्त की जा रही है।